रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh said, India is capable of giving a befitting reply to aggression
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 जून 2021 (16:36 IST)

भारत शांति का 'पुजारी', लेकिन आक्रामकता का करारा जवाब देने में सक्षम : राजनाथ सिंह

rajnath singh
किमीन (अरुणाचल प्रदेश)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत वैश्विक शांति का पुजारी है, लेकिन यह आक्रामक कार्रवाइयों का करारा जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने यहां 12 सामरिक सड़कों को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं धैर्य में किसी भी तरह की गंभीर गड़बड़ी के घातक परिणाम होंगे।

सिंह ने कहा कि सामरिक सड़कों से न केवल संपर्क को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास सुरक्षाबल तेजी से आवाजाही कर सकेंगे। रक्षामंत्री ने कहा, पहाड़ी एवं दुर्गम इलाकों में चुनौतियों के बावजूद विश्वस्तरीय सड़कों के निर्माण में सीमा सड़क संगठन की क्षमता 'आत्मनिर्भर भारत' के मंत्र को दर्शाता है।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
OnePlus ने लांच किया अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स