गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2nd terrorist attack in Jammu kashmir in 24 hours
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 12 जून 2021 (13:47 IST)

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दूसरी बार आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दूसरी बार आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत - 2nd terrorist attack in Jammu kashmir in 24 hours
सोपोर। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों पर दूसरी बार आतंकी हमला हुआ है। सोपोर में शनिवार को सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर आतंकियों द्वारा घात लगा कर किए गए हमले में दो पुलिसवालों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए अन्य 2 पुलिसकर्मी और एक नागरिक की हालत गंभीर है।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त गश्ती दल पर हमला बोला तो तीन राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए तथा चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने दो पुलिसकर्मियों तथा 3 नागरिकों को मृत घोषित कर दिया।
 
 
मृतक नागरिकों की पहचान सोपोर के रहने वाले मंजूर अहमद तथा बशीर अहमद के तौर पर की गई है जबकि शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान अभी तक जाहिर नहीं की गई है।
 
अधिकारियों का कहना है कि हमले में दो और पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि जख्मी हुए तीसरे नागरिक की भी दशा गंभीर है।
 
इससे पहले कल भी पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
 
कल देर शाम शोपियां के लिटर अग्लर इलाके में तैनात नाका पार्टी को आतंकियों ने दूर से निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। फिलहाल दोनों ही हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी हाथ नहीं आए थे।