गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sky lightning havoc, 4 people died in Fatuha in Bihar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 जून 2021 (21:41 IST)

आसमानी बिजली का कहर, बिहार के फतुहा में 4 लोगों की मौत

आसमानी बिजली का कहर, बिहार के फतुहा में 4 लोगों की मौत - Sky lightning havoc, 4 people died in Fatuha in Bihar
पटना। बिहार के फतुहा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को आसमानी बिजली गिरने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 
 
ये घटना फतुहा रेलवे स्टेशन के पास हुई है, जहां पर 4 लोग पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी बीच, आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें पेड़ के नीचे खड़े 4 लोगों की मौत हो गई। मृत लोगों में एक गर्भवती महिला, एक 45 वर्षीय पुरुष, एक 14 वर्षीय किशोर और एक 9 वर्षीय बच्ची शामिल है। 
 
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पश्चिम बंगाल के पुरलिया के रहने वाले थे। ये सभी प्लास्टिक के बनावटी फूल बनाकर बेचने का काम करते थे। वहीं दोनों घायल लोगों को पहले फतुहा PHC भेजा गया था और बाद में बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
सचिन की नाराजगी से कांग्रेस सक्रिय, कहा- नाराज नहीं हैं पायलट