• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jairam ramesh says, trump missile gets fired for the 24th time with 2 message
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (10:45 IST)

24वीं बार दागी गई ट्रंप मिसाइल, कांग्रेस ने पीएम मोदी से की यह मांग

जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का इस बार का सनसनीखेज नया खुलासा यह है कि 5 लड़ाकू विमानों को गिराया गया।

modi jairam ramesh
Congress on Donald Trump Statement : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता संबंधी दावा एक बार फिर किए जाने के बाद शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब इस बारे में संसद के भीतर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। ALSO READ: BRICS से क्यों नाराज हैं ट्रंप, टैरिफ की चेतावनी, उड़ा रहे हैं मजाक
 
कांग्रेस नेता रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि संसद के मानसून सत्र से ठीक दो दिन पहले ट्रंप मिसाइल 24वीं बार दागी गई है और इसमें वही दो संदेश हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने फिर से कहा है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दोहराया कि उनकी ओर से कहा गया था कि अगर युद्ध जारी रहता है तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा।
 
रमेश ने बताया कि ट्रंप ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापार समझौता चाहते हैं तो उन्हें तत्काल युद्धविराम के लिए सहमत होना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का इस बार का सनसनीखेज नया खुलासा यह है कि पांच लड़ाकू विमानों को गिराया गया।
 
कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री, जिनकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वर्षों की दोस्ती और हग्लोमेसी (गले मिलने की कूटनीति) रही है, जो ‘हाउडी मोदी’ (सितंबर 2019) और ‘नमस्ते ट्रंप’ (फरवरी 2020) से लेकर चली आ रही है, उन्हें अब स्वयं संसद में राष्ट्रपति ट्रंप के पिछले 70 दिनों के दावों पर स्पष्ट और ठोस बयान देना चाहिए।
क्या बोले ट्रंप : अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि हमने बहुत से युद्ध रोके। भारत और पाकिस्तान के बीच जो हो रहा था वो गंभीर था। विमान हवा में गिराए जा रहे थे। मेरा मानना है कि पांच लड़ाकू विमानों को वास्तव में मार गिराया गया।
 
उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे और यह बढ़ता ही जा रहा था, हमने इसे व्यापार के माध्यम से हल किया। हमने कहा, क्या आप लोग व्यापार समझौता करना चाहते हैं? अगर आप हथियारों और शायद परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम व्यापार समझौता नहीं करेंगे। दोनों बहुत शक्तिशाली परमाणु देश हैं।
 
ट्रंप के दावे पर क्या है भारत का पक्ष : अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बीते मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए रुकवाया। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क करने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।
edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
अश्विनी वैष्णव ने बताया, कब मिलेगी भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप?