शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bomb blast in areria bihar,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जून 2021 (16:55 IST)

बिहार: अररिया में बम विस्फोट, एक शख्स गंभीर रूप से घायल, दो जिंदा बम मिले

बिहार: अररिया में बम विस्फोट, एक शख्स गंभीर रूप से घायल, दो जिंदा बम मिले - bomb blast in areria bihar,
बिहार के अररिया से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। दरअसल, अररिया जिले के बैरगाछी में गुरूवार, 10 जून की शाम को एक जबरदस्त बम विस्फोट हुआ। इस हादसे में एक शख्स काफी बुरी तरह से घायल हो गया। धमाके के कारण उसका दाहिना हाथ उड़ गया और शरीर भी जख्मी हो गया।

घटना के तुरंत बाद बैरगाछी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके पर दो जिंदा बम भी बरामद किए।

जानकारी के लिए बता दें कि गुरूवार देर शाम अचानक भुवनेश्वरी रामपुर में आम के बगीचे के पास जोर से एक धमाका हुआ। गांव के लोगों ने किसी अनहोनी के डर से घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के साथ ही बैरगाछी ओपी थाना के अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके पर मोहम्मद अफरोज नाम का एक युवक गंभीर अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने युवक को अस्पताल भिजवाया और छानबीन में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस टीम को दो जिंदा बम भी मिले।

इस विस्फोटक धमाके के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हर एंगल से मामले की तफ्तीश की जा रही है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बम विस्फोट की घटना को गंभीरतापूर्वक लेने की बात करते हुए कहा, आखिर बम को ले जाने या फिर वहां रखने के पीछे मकसद क्या है, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही बम निर्माण से लेकर मामले से जुड़े अन्य लोगों के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने की शरद पवार से मुलाकात, राजनीतिक अटकलें शुरू