• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria and Israel agree on ceasefire
Last Updated :मजरा (सीरिया) , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (11:27 IST)

cease fire: अमेरिकी राजदूत ने किया दावा, सीरिया और इजराइल संघर्ष विराम पर सहमत

Tom Barack
Syria and Israel agree on ceasefire: सीरिया में अमेरिकी दूत टॉम बैरेक ने शनिवार को कहा कि इजराइल और सीरिया संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब सीरिया के दक्षिणी स्वेदा प्रांत में ड्रूज समूहों और बेदुइन कबीलों के बीच नए सिरे से संघर्ष जारी है जिससे मानवीय संकट गहरा गया है और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं।ALSO READ: Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित
 
सरकारी बलों ने स्वेदा से वापसी की : बुधवार को ड्रूज समूहों के साथ एक अलग सघर्षविराम पर सहमति के बाद सरकारी बलों ने स्वेदा से वापसी कर ली है। इससे पहले इजराइल ने सरकारी लड़ाकों के काफिलों पर दर्जनों हवाई हमले किए और यहां तक कि मध्य दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पर भी हमला किया। इजराइल का कहना था कि वह ड्रूज समुदाय की रक्षा के लिए यह कार्रवाई कर रहा है। दरअसल ड्रूज को इजराइल में वफादार अल्पसंख्यक के रूप में देखा जाता है और इस समुदाय के लोग अक्सर इजराइली सेना में सेवाएं देते हैं।ALSO READ: एक्शन में इजराइल, सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास हमला
 
बैरेक ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक बयान जारी करके कहा कि इजराइल और सीरिया के बीच नए संघर्षविराम का तुर्की, जॉर्डन और अन्य पड़ोसी देशों ने समर्थन किया है और ड्रूज, बेदुइन और सुन्नियों से अपने हथियार डालने और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर एक नए और एकजुट सीरिया बनाने का आह्वान किया है।(भाषा)ALSO READ: सीरिया में भीषण संघर्ष, हिंसा में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
24वीं बार ट्रंप का वही दावा: मैंने भारत-पाक युद्ध रोका, 5 विमान गिरने की बात कही