मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Live Updates : 22 may
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 23 मई 2020 (03:17 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 22 may
नई दिल्ली/ पेरिस। शुक्रवार की रात 3 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण 3 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 52 लाख 81 हजार को पार कर गई है। 21 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए। भारत में संक्रमित मरीज 1 लाख 25 हजार के नजदीक पहुंचे और 3 हजार 726 लोगों की जान गई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,38,721 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 52,81,565 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 21,38,898 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,24,794 मरीज संक्रमित 
-देश में अब 3,726 लोगों की मौत हुई
-भारत में 51,824 मरीज स्वस्थ हुए
 
-चीन में कोरोना वायरस के 4 नए मामले आए, 372 संदिग्ध लोग पृथकवास और निगरानी में 
-चीन में कोरोना वायरस के 82 लोग कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं
-नए मामले तब आए हैं, जब चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस का वार्षिक सत्र चल रहा है
-चीन में कोरोना वायरस से 4634 लोगों की मौत हुई है और कोरोना के कुल82,971 मामले आए
 
-इंडोनेशिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ी, एक दिन में आए सबसे अधिक 973 मरीज
-दक्षिण पूर्व एशिया में कोविड-19 से सबसे अधिक 1300 से ज्यादा लोगों की जान इंडोनेशिया में गई है
-अभी तक कोरोना के करीब 21,000 मामले, जकार्ता में लोग ईद के लिए खरीदारी करते दिख रहे हैं
-तीन बच्चों की मां ईदा फरीदा ने कहा- यकीनन मुझे चिंता है लेकिन मैंने सब अल्लाह पर छोड़ दिया है

-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए मामले, 63 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44,582
-राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 63 लोगों की मौत हुई, इनमें से 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई है
-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण कुल मृतक संख्या 1517 पर पहुंच गई है, 12583 मरीज स्वस्थ हुए हैं 

- पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 5000 के पार, मृतकों की संख्या 257 हुई
-शुक्रवार को एक ही दिन में पुणे में संक्रमण के 358 नए मामले आए, कुल संक्रमित 5,167 हुए
-पुणे में शुक्रवार को घातक वायरस के कारण 15 और मरीजों की मौत होने से फैली सनसनी 
-358 नए मामलों में से 317 मामले पुणे शहर से आए, पिंपरी-चिंचवड़ में 9 लोग संक्रमित पाए गए 
 
-मुंबई में कोरोना वायरस के 1751 नए मामले, 27 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 27,068
-इससे पहले मुंबई में एक दिन में सबसे ज्यादा 1571 संक्रमित मामले 17 मई को सामने आए थे
-देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 909 पहुंचा, 7080 मरीज स्वस्थ हुए

-गुजरात में कोविड-19 के मामले बढ़कर 13,273 हुए, मृतकों की संख्या 800 के पार, 363 नए मामले आए
-पिछले 24 घंटे में और 29 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 802 पर पहुंचा
-शुक्रवार को 392 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई अब तक 5,880 लोग ठीक हुए हैं
-नए 363 मरीजों में 275 अकेले अहमदाबाद जिले के हैं जबकि सूरत से 29, वड़ोदरा से 21 नए मरीज आए

-अहमदाबाद में कोविड-19 के 275 नए मामले, 26 और लोगों की मौत, कुल संक्रमित 9,724
-गुजरात में पिछले 24 घंटे में जिन 29 लोगों की जान गई है, उनमें से 26 अहमदाबाद से थे
-राज्य में कोविड-19 से सबसे प्रभावित जिले अहमदाबाद में अब तक 645 लोगों ने अपनी जान गंवाई
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 208 हुई, संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार
-दिल्ली में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 660 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए
-इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 571 मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे
-दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंची, 5,897 मरीज स्वस्थ, 6,214 का इलाज जारी 
-पूरे देश में दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले

-लंदन से 148 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे, सभी प्रवासी 14 दिनों के लिए होटलों में क्वारेंटाइन
-प्रवासी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, मोबाइल में डाउनलोड कराया आरोग्य सेतु ऐप और राजकोविड ऐप 
-सभी को हवाई अड्डे के पास की निर्धारित 10 होटलों में से अपनी पसंद का होटल चुनने का अवसर दिया
-14 दिन बाद सभी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और मौत, 267 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6494 हुआ
-राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 153 पर पहुंची, अकेले जयपुर में 75 लोगों की मौत 
-जोधपुर में 17 और कोटा में 14 रोगियों ने कोरोना वायरस व अन्य बीमारियों की वजह से जान गंवाई 

-नवजात जुड़वा भाई-बहन कोरोना वायरस से संक्रमित, गुजरात के सबसे कम उम्र के कोविड-19 मरीज
-दोनों बच्चों का जन्म 16 मई को वडनगर के सदर अस्पताल में हुआ, बच्चों की मां कोरोना संक्रमित
-गुजरात में यह पहला मामला है जहां नवजात (वे भी जुड़वां) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है
-भाई-बहन में भाई की रिपोर्ट 18 मई को आई, बहन की रिपोर्ट शुक्रवार को आई, बच्चों की हालत स्थिर
-मेहसाणा जिले में अभी तक कम से कम 93 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है
 
-उप्र में कोविड-19 संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत, अब तक 152 ने गंवाई जान, 5735 संक्रमित
-शुक्रवार को कोरोना के 220 नए मामले सामने आए, 3324 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज
-6 लाख 58 हजार 982 प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण, इनमें से 764 में कोरोना वायरस के लक्षण
 
-इंदौर में कोविड-19 से वरिष्ठ डॉक्टर की मौत, अब तक कुल 3 चिकित्सकों ने दम तोड़ा
-देश में सबसे खतरनाक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है इंदौर
-जिले में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पर पहुंच गई है
-ख्यात डॉक्टर बीके शर्मा ने दम तोड़ा, वे एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती थे
-इससे पहले 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना से मौत हुई थी
-65 वर्षीय आयुर्वेद चिकित्सक ओमप्रकाश शर्मा की मौत का कारण भी कोरोना बना था
-आगरा में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 837 हुई
-अब तक 699 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि अभी 110 मरीजों का इलाज चल रहा है 
-आगरा में कोरोना वायरस महामारी से अब तक कुल 28 लोगों की जान चली गई है

-पंजाब में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2,029 हुई, कुल 39 लोगों की मौत 
-शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल का एक कर्मी लुधियाना में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला 
-अस्पताल में उपचार के बाद 28 मरीज स्वस्थ, अब तक इस संक्रमण से 1,847 लोग ठीक हुए 
-अमृतसर में 312, जालंधर में 210, लुधियाना में 172, तरन तारन में 155, गुरदासपुर में 129 मामले 
 
-बिहार में अब तक कोरोना वायरस से 2,105 लोग संक्रमित, 11 लोगों की मौत, 118 नए मामले आए 
-दिल्ली से बिहार पहुंचने वाले प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई, मंगलवार को ही वह अपने घर पहुंचा था
-राज्य में एक सप्ताह के भीतर कोरोना वायरस के मामले दोगुने हुए, मधुबनी में संख्या 115 पर पहुंची
 
-असम में कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 259 हुई
-सभी नए संक्रमित गुवाहाटी, तेजपुर, जोरहाट और सिलचर के पृथकवास केन्द्रों में रह रहे हैं
-असम में अब 198 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
 
-हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 16 नए मामले, कुल संख्या 169 पहुंची
-कोरोना के 14 नए मामले हमीरपुर जिले से और 2 नए मामले कांगड़ा जिले से सामने आए हैं
-14 नए मामले मुंबई से लौटे लोगों के हैं जिनमें 3 महिलाएं और 3 लड़कियां शामिल हैं
 
-दो महीने जॉर्डन में फंसे रहने के बाद भारत लौटे मलयालम फिल्म निर्माण दल के 58 सदस्य
-अभिनेता पृथ्वीराज समेत 58 सदस्य शुक्रवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से कोच्चि पहुंचे 
-मलयालम फिल्म निर्माण दल के सभी सदस्यों को 14 दिन के पृथकवास में भेजा
-'आडुजीवितथम' फिल्म की शूटिंग करते समय दल द. जॉर्डन के वादी-ए-रम में फंस गया था
 
-असम में कोविड-19 के 12 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 222 हुई, कुल 4 लोगों की मौत
-222 संक्रमितों में से 161 लोगों का उपचार जारी है, अभी तक 54 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में करवा सकते हैं 30 दिन की एडवांस बुकिंग