शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh : E- Pass not comulsory in green zones
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (22:57 IST)

मध्यप्रदेश में ग्रीन से ग्रीन जोन में जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं, शिवराज ने की ईद घर पर मनाने की अपील

मध्यप्रदेश में ग्रीन से ग्रीन जोन में जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं, शिवराज ने की ईद घर पर मनाने की अपील - Madhya Pradesh : E- Pass not comulsory in green zones
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब ग्रीन से ग्रीन जोन जाने में ई-पास की जरूरत नहीं होगी और लोग बिना किसी अनुमति आसानी से ग्रीन जोन के जिलों में जा सकेंगे। इसके लिए पहले से जारी गाइडलाइन में बदलाव करते हुए लोगों को अनावश्यक रूप से आने-जाने से रोका न जाने के निर्देश दिए गए है। मंत्रालय में हुई कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रीन जोन से ग्रीन जोन में जाने के लिए ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रदेश में 189 नए पॉजिटिव - मध्यप्रदेश के एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान के मुताबिक शुक्रवार को 189  कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं जबिक 246 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। इसके साथ अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरण 2809  है। प्रदेश के कटनी एवं नरसिंहपुर जिलों में अभी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है, वहीं आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा एवं हरदा जिले संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं - मंदसौर जिले में तीन दिन में कोरोना के 23 पॉजिटिव मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सिंगरौली में कोरोना के नए मामले सामने आने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी जिले में कोरोना संक्रमण की शुरूआत है, पूरी सावधानी रखें, संक्रमण आगे नहीं बढ़ना चाहिए। सैम्पल लें, टैस्टिंग करें तथा कान्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस करें।

ईद का त्यौहार घर पर मनाए - मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी सावधानी से इस प्रकार काम करें कि संक्रमण कहीं भी फैले  नहीं, साथ ही संक्रमित मरीजों का इलाज की सुविधा दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद का त्यौहार घर पर रहकर ही मनाया जाए और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : कोरोना के जनक चीन में फिर नए मामले आए