शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral newspaper clip claims rss chief mohan bhagwat said he has lost his faith in religion due to coronavirus, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (16:29 IST)

क्या RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा ‘कोरोना के कारण धर्म से विश्वास उठ गया’, जानिए सच...

क्या RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा ‘कोरोना के कारण धर्म से विश्वास उठ गया’, जानिए सच... - Viral newspaper clip claims rss chief mohan bhagwat said he has lost his faith in religion due to coronavirus, fact check
सोशल मीडिया में एक अखबार की कटिंग जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दावा है कि कोरोना वायरस की वजह से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का धर्म से विश्वास उठ गया है। साथ ही, देश के सभी मंदिरों को हमेशा के लिए बंद करने की सलाह भी दी है।

क्या है वायरल-

इस खबर का शीर्षक है, “कोरोना ने तोड़ी मेरी धर्म में आस्था - मोहन भागवत”।



क्या है सच-
 

पड़ताल में हमें आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में नरेंद्र कुमार ने बताया कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया में मोहन भागवत के हवाले से फजी बयान शेयर हो रहा है।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम से वायरल बयान फर्जी है। मोहन भागवत ने कोरोना के कारण धर्म पर से विश्वास उठने का कोई बयान नहीं दिया है।