मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. NDRF SI Corona Positive
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मई 2020 (15:19 IST)

NDRF का उपनिरीक्षक कोरोना संक्रमित, बल में संक्रमण का पहला मामला

NDRF का उपनिरीक्षक कोरोना संक्रमित, बल में संक्रमण का पहला मामला - NDRF  SI Corona Positive
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और यह बल में संक्रमण का पहला मामला है।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उप-निरीक्षक रैंक का अधिकारी छुट्टी पर था और किसी अन्य बीमारी के उपचार के लिए एक चिकित्सक के पास गया था, जिसके बाद उसकी कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की गई।
 
NDRF के अधिकारी को ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के रेफरल अस्पताल के एक क्वारनटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया।
 
उन्होंने बताया कि अधिकारी यहां बल के मुख्यालय में तैनात है और उसे सशस्त्र सीमा बल में (एसएसबी) से नियुक्त किया गया था।
 
NDRF आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार का 12 बटालियन का मजबूत बल है और इसकी 40 से अधिक टीमें इस समय चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हैं।
 
सीएपीएफ (सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी) के 400 से अधिक संक्रमित जवानों का अभी उपचार चल रहा है और सात जवानों की मौत भी हो चुकी है। NSG का एक जवान भी इस माह की शुरुआत में संक्रमित पाया गया था। 5 CAPF, NSG और NDRF केंद्रीय गृह मंत्रालय की कमान में काम करते हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में 95 साल की महिला ने 11 दिन में कोरोना को हराया