शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ECB still hopes to host India and South African women's teams
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (15:35 IST)

ECB को अब भी भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों की मेजबानी की उम्मीद

England & Wales Cricket Board
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक क्लेरी कोनोर ने कहा कि उन्हें भारत के स्थगित कर दिए गए दौरे की मेजबानी की उम्मीद है। भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा 25 जून से शुरू होना था जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 और चार वनडे मैचों का कार्यक्रम अभी पूर्ववत है। 
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार कोनोर ने कहा, ‘हमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन गर्मियों में इंग्लैंड महिला टीम की श्रृंखलाओं के आयोजन की उम्मीद है।’ इंग्लैंड की महिला टीम पुरुष टीम के गेंदबाजों का अनुसरण करके उन्हीं दिशानिर्देशों के साथ एक सप्ताह के अंदर वापसी करेगी। (भाषा)