शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies players will not be forced to tour England: Johnny Grave
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मई 2020 (16:13 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा : जॉनी ग्रेव

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा : जॉनी ग्रेव - West Indies players will not be forced to tour England: Johnny Grave
लंदन। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने कहा है कि अगर कैरेबियाई खिलाड़ी कोरोना वायरस संकट के दौरान इंग्लैंड दौरे पर जाने के इच्छुक नहीं होते तो उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है जिसे जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है। 
 
ग्रेव ने कहा कि कई खिलाड़ियों से इस बारे में विचार विमर्श किया गया और उनमें से किसी को भी दौरे के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘इस दौरे पर कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं होगा जिसे जबरदस्ती टीम में शामिल किया गया हो।’ 
 
ग्रेव ने कहा, ‘अगर आप ऐसे देश में पले बढ़े हो जहां की जनसंख्या केवल 60,000 या 70,000 है तो उनके लिए ब्रिटेन में 30,000 लोगों की मौत बहुत बड़ी संख्या है।’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खिलाड़ियों को अलग थलग रखने और उनके लिए पूरी तरह सुरक्षित वातावरण तैयार करने पर विचार कर रहा है। पूरी संभावना है कि मैच खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। 
 
ग्रेव ने स्वीकार किया कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भिन्न भिन्न द्वीपीय देशों के रहने वाले हैं जहां वायरस के कारण अलग अलग तरह की पांबदियां हैं ऐसे में उन्हें एक जगह एकत्रित करना भी चुनौती होगी लेकिन यह असंभव नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी भी उत्साहित होंगे। हमने ईसीबी से कहा है कि हमें पहले टेस्ट मैच से पूर्व तैयारी के लिये चार सप्ताह चाहिए। हम लगातार तीन टेस्ट मैचों के आयोजन के लिए तैयार हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
निर्मला सीतारमण की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live : अप्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 11 हजार करोड़