• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, Bangladesh will decide on tours later this week
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 मई 2020 (18:02 IST)

भारत, बांग्लादेश दौरों पर फैसला इस सप्ताह के आखिर में होगा

भारत, बांग्लादेश दौरों पर फैसला इस सप्ताह के आखिर में होगा - India, Bangladesh will decide on tours later this week
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर वह इस सप्ताह के आखिर में फैसला लेगा। श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी एशले डिसिल्वा ने कहा, ‘दोनों क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई और बीसीबी) ने 15 मई तक का समय मांगा था जो हमने दिया। हम मिलकर इस सप्ताह के आखिर में फैसला लेंगे।’ 
 
भारतीय टीम को जून जुलाई में तीन वनडे और तीन टी20 खेलने श्रीलंका जाना है जबकि बांग्लादेश को जुलाई अगस्त में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। अगर ये दौरे नहीं हो पाते हैं तो कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द होने वाली श्रीलंका की यह लगातार तीसरी घरेलू श्रृंखला होगी। इससे पहले मार्च में इंग्लैंड टीम का दौरा भी रद्द हो गया था। श्रीलंका में कोरोना संक्रमण के 875 से अधिक मामले आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्लोनिंग की घटना के बाद SBI ने जारी किया अलर्ट, ग्राहकों को दिए TiPS