1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Burqa will not work here, doctor stopped the intern
Last Updated : सोमवार, 18 अगस्त 2025 (13:36 IST)

यहां बुर्का नहीं चलेगा, डॉक्‍टर ने इंटर्न को रोका, इंटर्न ने कहा हिजाब पहनकर ही ड्यूटी करूंगी, वीडियो वायरल

burqa
टोंक में हिजाब पहनकर इंटर्न को ड्यूटी करने से रोकने पर विवाद हो गया है। लेडी डॉक्टर के खिलाफ मुस्लिम संगठन विरोध में उतर आए हैं। वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियों में स्टूडेंट कह रही है कि 'हिजाब पहनकर ही ड्यूटी करूंगी', वहीं महिला चिकित्सक ने कहा कि 'इंजेक्शन लगाने वाले का चेहरा मरीज को दिखना चाहिए, ये यहां नहीं चलेगा'।

मामला टोंक के जनाना अस्पताल (MCH) का है। घटना के बाद रविवार को मुस्लिम संगठनों ने अस्पताल प्रभारी के सामने विरोध दर्ज करवाया और दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह वीडियो खुद छात्रा ने बनाया है, जिसमें अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिंदु गुप्ता इंटर्न छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब न पहनने की हिदायत दे रही हैं। जबकि छात्रा ने इससे इनकार करते हुए हिजाब में ही ड्यूटी करने की बात कही।

क्‍या है वीडियो में : वायरल वीडियो में डॉक्टर बिंदु गुप्ता छात्रा उमामा से कहती नजर आ रही हैं कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों का चेहरा मरीजों को साफ-साफ दिखना चाहिए। इस पर छात्रा जवाब देती है, 'मैं ड्यूटी पर आते समय चेहरा दिखा दूंगी। मेरा पहचान पत्र है और क्या चाहिए?'

वीडियो में डॉक्टर्स और इंटर्न के बीच जमकर बहस हुई। कांग्रेस नेताओं ने भी मामले में नाराजगी जाहिर की और अस्पताल पहुंचे। उन्होंने MCH प्रभारी डॉक्टर विनोद परवेरिया से मुलाकात कर महिला डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की। परवेरिया ने नियमानुसार जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉ. विनोद परवेरिया ने कहा कि छात्रा पिछले एक महीने से जनाना अस्पताल में यूनानी इंटर्नशिप कर रही है। उसकी ड्यूटी लेबर रूम में है। तीन दिन पहले भी उसने डॉक्टर बिंदु गुप्ता के खिलाफ शिकायत की थी। तब डॉक्टर गुप्ता को बुलाकर समझाइश दी गई थी, लेकिन शनिवार को एक बार फिर इसी मुद्दे पर बहस हुई और उसका वीडियो सामने आ गया।
Edited By: Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
मुंबई में भारी बारिश, रेड अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेजों में छुट्‍टी, BMC की लोगों से अपील