रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 april live updates
Last Updated : शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (12:04 IST)

Live : कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट

congress
6 april updates : कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए 7 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें मध्यप्रदेश के 4 उम्मीदवारों के नाम भी शामिल है। पल पल की जानकारी...


11:59 AM, 6th Apr
कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार और ग्वालियर से प्रवीण पाठक को टिकट दिया गया। खंडवा में नरेंद्र पटेल कांग्रेस प्रत्याशी। दादर हवेली से अजीत रामजीभाई महला, नार्थ गोवा से रमाकांत खालप और साउथ गोवा से कैप्टन फर्नांडीज को टिकट।

08:09 AM, 6th Apr
PM नरेंद्र मोदी यूपी के सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पिछले 10 सालों में मोदी का 5वां सहारनपुर का दौरा है। रैली के जरिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली के अलावा आसपास की सीटों पर मतदाताओं को साधेंगे। इसके बाद वे अजमेर में जनसभा करेंगे। शाम को पीएम मोदी गाजियाबाद में रोडशो करेंगे।

08:05 AM, 6th Apr
राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस की रैली होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस इस रैली के जरिए जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ ही सीकर दौसा, अलवर और अजमेर की सीट के चुनावी समीकरण भी साधेगी। तेलंगाना में राहुल गांधी लेंगे सभा।

08:03 AM, 6th Apr
भाजपा का स्थापना दिवस आज, देश भर में बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा में शामिल कराने का प्लान।
ये भी पढ़ें
बॉस बनाता था बहुत प्रेशर, सहकर्मियों ने भाड़े के गुंडो से पिटवा दिया, Video हुआ Viral