मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. 9 tips for girls to look sexy

बला की सेक्सी दिखना चाहती हैं, तो ये टिप्स आपके लिए हैं

बला की सेक्सी दिखना चाहती हैं, तो ये टिप्स आपके लिए हैं - 9 tips for girls to look sexy
अच्छी दिखने और सेक्सी दिखने में फर्क है। ये फर्क आप खुद ही बॉलीवुड की कई महिला सेलिब्रिटी को देखकर समझ जाते होंगे। कोई आपको अच्छी और क्यूट लगती होगी तो कोई बला की सेक्सी और हॉट जैसे दिशा पाटनी। अगर आप अच्छी के साथ सेक्सी भी दिखना चाहती हैं तो आपको अपने पहनावे और चाल-ढाल में थोड़े बदलाव करने होंगे। आइए, आपको बताते कि कैसे आप महफिल की शान बन सकती हैं और बला की सेक्सी दिख सकती हैं -
 
1 आपका पहनावा मॉडर्न होना चाहिए, यहां मॉडर्न मतलब छोटे कपड़े नहीं बल्कि ऐसे जो आपकी पर्सनैलिटी और फिगर पर सूट करें। साथ ही जिनमें आप सहज और कॉन्फिडेंट फिल करें।
 
2 सेक्सी लगने के लिए आपको ड्रेस के अनुसार स्टाइलिश एक्सेसरीज भी पहननी होगी। लेकिन इससे पहले आपको ये भी तय करना होगा कि जो ड्रेस पहन रही हैं उसमें कितनी एक्सेसरीज पहनने की जरूरत है या जरूरत है भी या नहीं।
 
3 सेक्सी लगने के लिए केवल ड्रेस का सही चुनाव ही काफी नहीं। आपके नाखून, त्वचा से लेकर बालों तक के ग्लो पर आपको ध्यान देना होगा।
 
4 अवसर और ड्रेस के अनुसार अपने बालों को स्टाइल करें। आपके बाल तैलिय नहीं लगने चाहिए और आपकी हेयर स्टाइल हमेशा अलग-अलग होनी चाहिए।
 
5 हील तो कई लड़कियां पहनती हैं लेकिन फिर भी सभी सेक्सी नहीं लगती। इसके लिए आपको सही साइज की सैंडल्स का चयन करना होगा। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप सिर्फ हिल्स में ही सेक्सी लगेंगी। आप ड्रेस के अनुसार फ्लैट चप्पल व स्पोर्ट शूज में भी सेक्सी लग सकती हैं।
 
6 अपनी स्किन को साफ-सुथरी रखें, नाखूनों को शेप में रखें, लंबे और शेप दिए नाखून काफी सेक्सी लगते हैं।
 
7 पहनावे, स्किन केयर, बाल, फुटवेयर के बाद आपकी चाल भी मायने रखती है। ट्रेडिशनल ड्रेस, वेस्टर्न ड्रेस व स्पोर्टी ड्रेस के अनुसार ही अपनी वॉकिंग स्टाइल रखें।
 
8 सेक्सी लगने के लिए अब बारी आती है आपके हाव-भाव की। आपके चेहरे व बॉडी लैंग्वेज से आत्मविश्वास झलकना चाहिए और जब आप बोले तो आपके बोलने का अंदाज भी सेक्सी होना चाहिए।
 
9 अपने बॉडि फीचर्स को पहचानें, अच्छे फीचर्स को ही हाईलाइट करें व दिखाएं।