सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. Home remedies of Sugar
Written By

शकर के ऐसे कमाल के 4 घरेलू नुस्खे जो आपको हैरान कर देंगे...

शकर के ऐसे कमाल के 4 घरेलू नुस्खे जो आपको हैरान कर देंगे... - Home remedies of Sugar
किचन में हमेशा ही पाई जाने वाली शकर, केवल खाने में ही मिठास नहीं घोलती बल्कि घर की कई छोटी-मोटी समस्याओं को भी हल कर सकती हैं। आइए, जानते हैं शकर के कमाल के 4 घरेलू नुस्खे -     
 
1. बादाम को खराब होने से बचाने के लिए कंटेनर में रखने से पहले उसमें तीन-चार चम्मच शक्कर डाल दें, इससे सालों-साल बादाम खराब नहीं होंगे।
 
2. यदि आप चाहते हैं कि फूलदान और गमलों का पानी जल्दी ना बदलना पड़ें तो लगभग 10-12 लीटर पानी में एक औंस हाइड्रोजन सल्फेट मिलाकर थोड़ी-सी चीनी डाल दें, इस घोल से फूल 15-20 दिनों तक ताजे बने रह सकते हैं।
 
3. फटे हाथ-पैरों के इलाज के लिए चीनी के शर्बत से उन्हें धोना चाहिए।
 
4. कॉक्रोच कई बीमारियों के वाहक है, उनसे बचने के लिए दस ग्राम बोरिक एसिड पाउडर, एक बड़ा चम्मच चीनी, एक बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच गेहूं के आटे को मिलाकर गोलियां बनाएं, अब इन गोलियों को अलमारी या फ्रिज में रखें कॉक्रोच नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें
बला की सेक्सी दिखना चाहती हैं, तो ये टिप्स आपके लिए हैं