• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By प्रियंका पांडेय

नोकिया एन 6110

एन-6110 नोकिया उपभोक्ताओं मोबाइल
PRPR
नोकिया के उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही बाजार में उतरने वाला एन-6110 एक बेजोड़ पेशकश है। यदि आप पर्यटन के शौकीन हैं, तो लोकल बेस्ड सर्विस वाला यह मोबाइल अपने आप में बेजोड़ मोबाइल फोन है।

इस सेवा में उपभोक्ता कहीं भी रहे, उस स्थान का पता वह आसानी से नक्शे पर लगा सकता है। साथ ही वह अपनी अभिरुचि वाले स्थलों की स्थिति भी आसानी से अपने मोबाइल पर खोज सकता है।
विशेषताएँ-
बैट्री अवधि, स्टोरेज सुविधा के साथ-साथ जीपीएस सुविधा, ट्रैफिक सूचना, मौसम का हाल और ट्रेवल गाइड की सुविधा।


साथ ही इस फोन में नोकिया ने उपभोक्ताओं की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बैट्री अवधि और स्टोरेज सुविधा पर बहुत ध्यान दिया है। इसमें आप न सिर्फ जीपीएस सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं, बल्कि इस फोन द्वारा ट्रैफिक सूचना, मौसम का हाल और ट्रेवल गाइड की भी सुविधा उपलब्ध है।

तो इस बार किसी लंबे टूर पर जाने से पहले इस फोन को खरीदने का मन बनाना एक फायदे का सौदा रहेगा।