रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iPhone 15: Launch Date, Features, and Rumors
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (18:20 IST)

Phone 15 : आईफोन 15 में आ रहा है यह खास फीचर्स

Phone 15 : आईफोन 15 में आ रहा है यह खास फीचर्स - iPhone 15: Launch Date, Features, and Rumors
iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक iPhone 15 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में Apple के नए डायनेमिक आइलैंड फीचर को शामिल किया जाएगा, जिसमें एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन होगा। इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है।

Apple के iPhone 14 प्रो मॉडल के लिए पंच-होल डिजाइन एक्सक्लूसिव है। माना जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज की रिलीज के साथ बदल सकता है।

इस डिजाइन को लाने से Apple को नए मॉडल को पिछले मॉडल्स से अलग करने में मदद मिलेगी, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी को अलग-अलग मॉडल्स की डिजाइन एक जैसा बनाए रखने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

iPhone 15 सीरीज के रेगुलर वेरिएशंस में 48 MP के रियर कैमरे हो सकते हैं, जो कि iPhone 14 Pro मॉडल की तरह हैं।

मौजूदा आईफोन मॉडल्स में पाए जाने वाले 12 MP सेंसर्स की तुलना में यह एक महत्वपूर्ण सुधार होगा। मीडिया खबरों के मुताबिक iPhone 15 और iPhone 15 Plus में iPhone 14 Pro मॉडल की तरह मैट फिनिश के साथ फ्रॉस्टेड ग्लास बैक हो सकता है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Titanic : टाइटैनिक लोगों को आज भी क्यों आकर्षित करता है?