• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rats in government hospital of MP
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2024 (15:54 IST)

एमपी के सरकारी अस्पताल में घूमते दिखे चूहे, विपक्षी कांग्रेस ने साधा निशाना

एमपी के सरकारी अस्पताल में घूमते दिखे चूहे, विपक्षी कांग्रेस ने साधा निशाना - Rats in government hospital of MP
Rats in government hospital : सोशल मीडिया पर आए एक कथित वीडियो में मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक सरकारी अस्पताल के वार्ड में चूहे (Rats) घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल में प्रभावी कीट नियंत्रण के आदेश दिए हैं।
 
मध्यप्रदेश में विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने हैंडल पर यह वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मरीजों से ज्यादा चूहे हैं। कांग्रेस ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को लेकर सरकार की आलोचना भी की।

 
कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अस्पताल में घूमते चूहों वाला वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि यह ग्वालियर में सरकार के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के तहत महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा सुविधा वाला कमला राजा अस्पताल का वार्ड है।
 
मेडिकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड़ ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उन्हें वीडियो के बारे में पता चला है और उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक को चूहों की समस्या नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वार्डों में कीट नियंत्रण होता है, लेकिन अस्पताल के अधिकारियों को इसे और प्रभावी बनाने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न हो और अस्पताल में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।
 
कांग्रेस ने 'एक्स' पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि  मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत देखिए। ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मरीजों से ज्यादा चूहे घूम रहे हैं। मरीजों और नवजात शिशुओं को चूहों से बचाने के लिए कड़ी निगरानी रखनी होगी। मध्यप्रदेश भगवान की दया पर है। पर्ची वाले लोग मुख्यमंत्री के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कुवैत के भारतीय मजदूरों के कैंप में आग, 40 की मौत, 30 जख्मी