गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Khilchipur MLA Hazarilal Dangi expressed doubts over grandson's suicide
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2024 (12:46 IST)

खिलचीपुर विधायक ने पोते की खुदकुशी पर जताया संदेह, एसआईटी गठित

खिलचीपुर विधायक ने पोते की खुदकुशी पर जताया संदेह, एसआईटी गठित - Khilchipur MLA Hazarilal Dangi expressed doubts over grandson's suicide
इंदौर। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के विधायक हजारीलाल दांगी ने अपने 21 वर्षीय पोते की कथित खुदकुशी के पीछे किसी व्यक्ति की दुर्भावना या मानसिक प्रताड़ना का संदेह जताया है। इसके बाद पुलिस इस युवक की मौत की विस्तृत छानबीन के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करके तहकीकात में जुट गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि खिलचीपुर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय दांगी उर्फ विकास (21) की इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र में किराए के मकान में 20 मई की रात लाश मिली थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला था कि विजय ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी थी।
 
उन्होंने बताया कि इंदौर के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे विजय ने कथित आत्महत्या से पहले एक पत्र छोड़ा था जिसमें उन्होंने लिखा कि वे अपनी मौत के जिम्मेदार खुद हैं। अधिकारी ने बताया कि भाजपा विधायक ने अपने एक प्रतिनिधि के जरिए पुलिस को आवेदन भेजा जिसमें उनके पोते की मौत के पीछे किसी व्यक्ति की दुर्भावना या मानसिक प्रताड़ना का संदेह जताया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इस आवेदन पर इंदौर के पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश दंडोतिया की अगुवाई में 9 सदस्यीय एसआईटी गठित की है। दंडोतिया ने बताया कि एसआईटी ने विजय दांगी की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले की तमाम पहलुओं पर विस्तृत जांच करेंगे और डेढ़ महीने में पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट सौंपेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Gaza: युद्धविराम और बन्धक रिहाई के लिए बिल्कुल सही समय