बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dr. Rajesh Rajora appointed Additional Chief Secretary to Chief Minister Mohan Yadav
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2024 (12:15 IST)

MP: डॉ. राजेश राजोरा सीएम मोहन यादव के अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त

Dr. Rajesh Rajora
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राजेश राजोरा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया गया है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार शुक्ला को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि 1990 बैच के अधिकारी राजोरा नर्मदा घाटी विकास विभाग और जल संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष का कार्यभार भी संभालते रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि शुक्ला महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का भी कार्यभार संभालते रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
40 करोड़ बच्चों को अनुशासन सिखाने में हो रहा हिंसक तौर-तरीक़ों का इस्‍तेमाल