1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. ant and elephant poem

बाल गीत : चींटी की चिट्ठी

ant and elephant poem
चींटी के घर चिट्ठी आई,
हाथी से पढ़वाई।
पापाजी बीमार बहुत हैं,
सुनकर वह घबराई।
 
गई गांव तो पापाजी को,
हंसते-गाते पाया।
गलत सूचना थी हाथी की,
उस पर गुस्सा आया।
 
अब जब भी हाथी मिलता है,
चींटी चिल्लाती है।
अभी सूंड में घुसती तेरी,
कहकर धमकाती है।
 
ये भी पढ़ें
इस गठबंधन की यही नियति थी