मेंढक पानी का राजा है। टर्राना उसका बाजा है। जल के बाहर जब आता है। बच्चों का मन बहलाता है। टर्रा-टर्रा जब थक जाता, पानी में जाकर सो जाता।