मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. The Frog poem

बाल गीत : मेंढक पानी का राजा है...

बाल गीत : मेंढक पानी का राजा है...। cute frog poems - The Frog poem
मेंढक पानी का राजा है।
टर्राना उसका बाजा है।
 
जल के बाहर जब आता है।
बच्चों का मन बहलाता है।
 
टर्रा-टर्रा जब थक जाता,
पानी में जाकर सो जाता।