गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. survey was conducted regarding 5G network in country
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (23:55 IST)

देश में कैसा है 5G का नेटवर्क, सर्वे में यूजर्स ने बताए अनुभव

देश में कैसा है 5G का नेटवर्क, सर्वे में यूजर्स ने बताए अनुभव - survey was conducted regarding 5G network in country
5G network survey : देश में 5जी नेटवर्क को अपनाने वाले आधे से अधिक उपयोगकर्ताओं ने ‘कॉल ड्रॉप’ में कमी और ‘डेटा स्पीड’ में सुधार का अनुभव किया है। दावा है कि सर्वेक्षण के तहत 361 जिलों में स्थित उपभोक्ताओं से कुल 47000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिलीं। ऑनलाइन सर्वेक्षण फर्म लोकलसर्किल्स ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
सर्वेक्षण में शामिल 53 प्रतिशत स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं ने कहा कि 3जी और 4जी से 5जी सेवाओं को अपनाने के बाद कॉल ड्रॉप की स्थिति में सुधार हुआ है। दूसरी ओर लगभग 30 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि कॉल ड्रॉप दर में कोई सुधार नहीं हुआ है, जबकि नौ प्रतिशत ने शिकायत की कि यह कुछ हद तक खराब हो गया है।
सर्वेक्षण में पांच प्रतिशत ने कहा कि कॉल ड्रॉप की समस्या काफी खराब हो गई है। लोकलसर्किल्स का दावा है कि सर्वेक्षण के तहत 361 जिलों में स्थित उपभोक्ताओं (स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं) से कुल 47000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिलीं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
बिश्नोई समाज से माफी मांगें सलमान खान, बोले BJP नेता