गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air India cancels flights to Dubai and Tel Aviv
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (00:43 IST)

Air India का बड़ा फैसला, रद्द की दुबई और तेल अवीव की उड़ानें

Air India
Air India cancels flights to Dubai and Tel Aviv : विमानन कंपनी एयर इंडिया ने पश्चिम एशिया में तनाव के बीच इसराइल के तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित कर दी हैं। एयरलाइन नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। साथ ही दुबई में भारी बारिश और बाढ़ के बाद हवाई अड्डे पर परिचालन संबंधी व्यवधान जारी रहने के कारण एयर इंडिया ने वहां से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं।
 
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से एयर इंडिया की उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित रहेंगी। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। एयरलाइन ऐसे यात्रियों के लिए पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट की पेशकश कर रही है, जिन्होंने इस अवधि के दौरान तेल अवीव की यात्रा के लिए बुकिंग की है।
एयर इंडिया ने रविवार को तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था। इसराइल पर ईरान के हमले और जवाबी कार्यवाही के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीनों के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए उड़ान सेवाएं बहाल की थीं। एयर इंडिया ने तेल अवीव पर हमास के हमले के बाद सात अक्टूबर, 2023 को उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी थीं।
 
एयर इंडिया ने दुबई के लिए रद्द कीं उड़ानें : दुबई में भारी बारिश और बाढ़ के बाद हवाई अड्डे पर परिचालन संबंधी व्यवधान जारी रहने के कारण एयर इंडिया ने वहां से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि जिन यात्रियों की दुबई के लिए 21 अप्रैल तक की उड़ानें बुक हैं, उनमें उड़ान का समय बदलने पर किराया माफ करने और उड़ान रद्द करने वाले यात्रियों को पूरा किराया लौटाने का प्रस्ताव दिया जाएगा।
 
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दुबई स्थित हवाई अड्डे पर परिचालन संबंधी व्यवधान जारी रहने के बाद कंपनी ने वहां से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। फिलहाल एयर इंडिया पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए प्रति सप्ताह 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 उड़ानें दिल्ली से हैं।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले या वहां से आने वाले भारतीय यात्रियों को परिचालन सामान्य होने तक गैर जरूरी यात्रा को टालने की सलाह दी। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
दिनेश कुमार त्रिपाठी होंगे देश के नए नौसेना प्रमुख, 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार