रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Flood like situation in desert country Dubai
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (11:28 IST)

दुबई में बाढ़ जैसे हालात, मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

सड़कों पर खड़े वाहन पानी में डूबे नजर आए

दुबई में बाढ़ जैसे हालात, मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त - Flood like situation in desert country Dubai
Downpour Rain In Dubai: दुबई (Dubai) एक ऐसा देश है, जहां सालोसाल तक भी ऐसी बारिश नहीं होती। लेकिन उसी दुबई में मंगलवार को मूसलधार बारिश (heavy rain) हुई। इसके अलावा बहरीन, कतर, सऊदी अरब में भी जमकर बारिश हुई है। दुबई में ऐसी बारिश कभी भी नहीं होती जिससे कि लोगों को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन मंगलवार को देश में एक दिन की बारिश से ही बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो सेवा तक इस भारी बारिश से प्रभावित दिखी।

 
यह मंगलवार को बारिश इतनी तेज हुई कि कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। भारी बारिश के चलते यूएई में प्रमुख राजमार्गों के कुछ हिस्सों में लबालब पानी भर गया और पूरे दुबई में सड़कों पर खड़े वाहन पानी में डूबे नजर आए। इसके अलावा भारी बारिश के कारण यूएई के प्रशासन ने मंगलवार को लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया। स्कूलों ने कक्षाएं आनलाइन आयोजित कीं। सरकारी कर्मचारियों से भी घरों से कार्य करने को कहा गया है।

 
कई उड़ानें रद्द : दुनिया के व्यस्तम हवाई अड्डों में से एक दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी) पर करीब 25 मिनट संचालन बंद रहा। इस कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई विलंबित हो गईं। कई राजमार्गों और सड़कों से पानी निकालने के लिए प्रशासन को बड़े-बड़े पंप लगाने पड़े। पानी इतना भर चुका था कि कई गाड़ियां डूब गईं।
 
पड़ोसी देशों में भी हुई बारिश : यूएई के पड़ोसी देशों बहरीन, कतर, सऊदी अरब में भी जमकर बारिश हुई है। ओमान में तो हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 स्कूली बच्चे शामिल हैं जिनका वाहन बाढ़ में बह गया था। बहरीन की राजधानी मनामा में सड़कों पर पानी भर गया। कुवैत, सऊदी अरब व ओमान में बुधवार को चक्रवात की आशंका जताई गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta