• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Is Raja killer Sonam Raghuvanshi pregnant
Last Updated : मंगलवार, 10 जून 2025 (11:27 IST)

क्या प्रेग्नेंट है राजा की किलर सोनम रघुवंशी? आने वाली है प्रेग्नेंसी रिपोर्ट

sonam
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर में साफ हो गया है कि पूरी अपराध कहा था मास्टरमाइंड सोनम ही थी। अब उसके बारे में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। अब नई चर्चा यह है कि सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंट हो सकती है। बता दें कि उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया गया है। हालांकि रिपोर्ट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। डॉक्टर एक सप्ताह बाद फिर उसका टेस्ट करवाएं
वहीं, सोनम की गिरफ्तारी के बाद इंदौर स्थित घर का माहौल बदला गया है। अब इंदौर पुलिस की टीम सोनम के घर के बाहर खड़ी है। परिवार के लोग अब किसी से बात नहीं कर रहे हैं। घर के आसपास पूरा सन्नाटा पसर गया है। इसके साथ ही सोनम के साथ चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान है। इन सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई है। पेशी के बाद आरोपियों को सात दिन की रिमांड मिली है।
प्रेगनेंसी टेस्ट में आई उलझन : बता दें कि सोनम रघुवंशी का प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया गया, लेकिन उसकी रिपोर्ट साफ नहीं आई। डॉक्टरों की टीम ने इसे 'अस्पष्ट' बताया है और सलाह दी है कि एक हफ्ते बाद सोनम का दोबारा अल्ट्रासाउंड किया जाए। उनका कहना है कि प्रेगनेंसी की शुरुआत में सही रिजल्ट आना मुश्किल होता है, इसलिए थोड़ा इंतजार करना जरूरी है।
सोनम को मेघालय ले गई पुलिस : इस रिपोर्ट ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है, जिससे जांच एजेंसियां अब और सतर्क हो गई हैं. मेडिकल जांच पूरी होने के बाद मेघालय पुलिस सोनम को अपने साथ ले गई, जो पहले से गाजीपुर पहुंची थी। अब अगली पूछताछ मेघालय में होगी, जहां पुलिस सोनम को घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच के लिए ले जाएगी।
Edited By: Navin Rangiyal