शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. complaint turned out to be false in the police investigation
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (12:04 IST)

आबकारी अधिकारी से शादी के फर्जी दस्तावेज पेश किए थे, अब युवती ही बनी आरोपी

आबकारी अधिकारी से शादी के फर्जी दस्तावेज पेश किए थे, अब युवती ही बनी आरोपी - complaint turned out to be false in the police investigation
इंदौर। एक बेहद हाईप्रोफाइल मामले में भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने  फर्जी दस्तावेज पेश कर खुद को तत्कालीन आलीराजपुर के आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की पत्नी बताते हुए दहेज सहित गई गंभीर आरोप लगाए थे। इस युवती की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।
 
रिपोर्ट में युवती ने कहा था कि विनय रंगशाही और उनके पिता अशोक रंगशाही (रिटायर्ड डीएसपी) और उनकी पत्नी ने भी मारपीट की थी। तब पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी। विवाह प्रमाणस्वरूप युवती द्वारा थाना भंवरकुआ के अपराध में स्वयं के विवाह तथा निकाह के संबंध में 2 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे। इन दस्तावेजों की छाया प्रति तथा कार्बन प्रति प्रस्तुत की गई थी।
 
जब पुलिस ने पूरे मामले व शादी के दस्तावेजों की जांच की तो ये फर्जी निकले। फिर इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता युवती ही फर्जी कागज तैयार करने सहित विभिन्न धाराओं की आरोपी बन गई है। प्रकरण दर्ज होने के बाद विनय रंगशाही का ट्रांसफर भी आलीराजपुर से हो गया था और वो फरार रहे, वहीं परिवार की भी काफी बदनामी हुई थी। लेकिन जांच के बाद अब पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है।
ये भी पढ़ें
अमरिंदर को घेरने की तैयारी, चन्नी सरकार करेगी कैप्टन की पा‍किस्तानी दोस्त अरूसा आलम के ISI लिंक की जांच!