गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

सब्जी वाले की डायरी ने उड़ाए सबके होश : लोटपोट कर देगा यह Joke

जोक
एक सीधा साधा सब्जी वाला सोसायटी में सब्जी बेचता था।  
 
बहुत सारी औरतें उससे उधार सब्ज़ियां लेती थी
और वो चुपचाप बिना किसी नखरे के उनको दे देता था। 
 
फिर अपनी कापी में लिख लेता था किसने ने कितना देना है और किसका बकाया है। 
पर हैरानी की बात है वो किसी का नाम भी नहीं जानता था 
 
हां ! पर पूछने पर सबको बिल्कुल सही हिसाब-किताब बताता था
 
एक दिन उसकी कापी औरतों ने छुपा ली, सिर्फ यह देखने के लिए कि वह हिसाब-किताब कैसे रखता है ?????
 
जब उन्होंने खोल कर पढ़ी तो मुंह खुले के खुले रह गए 
 
खाता ऐसे लिखा था 
 
बिल्ली जैसी आंख वाली 20 रु
दबी नाक 18 रु
सड़ी शक्ल 15 रु
हूरपरी 90 रु
महाकंजूस 42 रु
गौरी पंजाबन 34 रु
पतली कमर 40 रु
भूरी भैंस 45 रु
मोरनी चाल 20 रु
कलूटी 51 रु
मोटी मंगती 78 रु
जाटनी 49 रु
मेरी जान 33 रु
हिली हुई 25 रु
रामू की जान 35 रु
नकचड़ी 12 रु
ऊंचे दांत 10 रु
आग का गोला 75 रु
रोतली सूरत 15 रु
440 वोल्ट 28 रु
झगड़ालू 46 रु
झांसी की रानी 62 रु
भुक्कड़ 30 रु
बिजली का खंभा 81रु 
गेली 15 रु
कचरा : 40 रु 
काली वाली जाड़ी : 45 रु 
 
ये भी पढ़ें
मालवी अलंकृत शब्द : माथा ठनक जाएगा पढ़कर