रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes
Written By

आपको डर नहीं लग रहा है..?? : जोक में प्रिंसिपल का जवाब लोटपोट कर देगा

आपको डर नहीं लग रहा है..?? : जोक में प्रिंसिपल का जवाब लोटपोट कर देगा - funny jokes
एक इंजीनियरिंग कॉलेज
के सभी शिक्षकों को एक टूर
पर ले जाने के लिए एक
हवाई जहाज में बैठाया गया..!!
 
जब सभी शिक्षक
बैठ गए
 
तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी
से घोषणा की-
.
.
.
.
'‘आप सभी गणमान्य
शिक्षकों
को यह जान कर
खुशी होगी
 
कि जिस प्लेन में आप
बैठे हैं,
 
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार
विद्यार्थियों ने बनाया है...!!’'
.
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते
ही सभी शिक्षक इस डर से
नीचे
उतर गए 
 
कि कहीं उड़ान
भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त
ना हो जाए...!!
 
लेकिन प्रिंसिपल
साहब बैठे रहे...!!
 
यह देख
पायलट उनके
पास गया और उनसे पूछा-
 
सर,
सभी टीचर अपने
विद्यार्थियों का नाम
सुनते
ही डर कर उतर गए लेकिन
आप क्यों नहीं उतरे..??
 
क्या आपको डर
नहीं लग रहा है..??
.
.
.
प्रिंसिपल ने दिल को छू जाने वाला जवाब
दिय
 
मुझे
अपने कॉलेज के शिक्षकों
से ज्यादा अपने
विद्यार्थी
पर भरोसा है।
 
देख लेना ...
.
.
.
.
.
.
यह प्लेन
स्टार्ट ही नहीं होगा...!!...
ये भी पढ़ें
Atrangi Re: 2 हफ्तों की शूटिंग के लिए 27 करोड़ फीस ले रहे अक्षय कुमार?