गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. corona jokes
Written By

ज्यादा सयाने न बनो : joke of the day

जोक्स
गुप्ता जी हकीम सा. के पास गए कोरोना की दवाई लेने 
 
हकीम साहब ने समझाया 

अमिताभ जी ने मास्क लगाए, सेनिटाईज करते रहे, सोशल डिस्टेंसिंग में रहे!!!
घंटी बजाई,थाली पीटी,दीये भी जलाए
फिर भी गिरफ्त में आ गए!
 इसलिए ज्यादा सयाने न बनो.....
 
लीलावती,नानावती का खर्चा झेल ना पाओगे....
चुपचाप घर की कलावती के साथ ही रहो...
 
और एक बात और कि 
 
जब हमेशा डाबर का च्यवनप्राश खाने वाले अमिताभ बच्चन को कोरोना हो सकता है..
 
तो मतलब साफ है, डाबर चवनप्राश में कोई शक्ति नहीं हैं। घर का बना ताज़ा खाना खाएं और सुरक्षित रहें...
 
और एक बहुत बहुत कॉमन सवाल ..???
 
आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड
करने के बाद भी
ऐश्वर्या को पता कैसे नहीं चला कि बराबर में कोरोना सो रहा है..?