शुक्रवार, 24 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात चुनाव
  4. 3 killed in truck and motorcycle accident in Gujarat
Written By
पुनः संशोधित सोमवार, 22 अगस्त 2022 (15:51 IST)

गुजरात में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 3 लोगों की मौत

सुरेंद्रनगर। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सोमवार को एक मोटरसाइकल सड़क पर खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई, जिससे उस पर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।तीनों व्यक्ति इलाके में स्थित एक फैक्टरी में अपने काम पर जा रहे थे।

पुलिस ने यह जानकारी दी। लखतार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुरेंद्रनगर-वीरमगाम राज्य राजमार्ग पर कडू गांव के पास सुबह करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्ति इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में अपने काम पर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया, तेज रफ्तार से जा रही उनकी मोटरसाइकल ट्रक से टकरा गई और तीनों की व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 15 सितंबर है अंतिम तारीख