गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Horrific road accident in UP, 6 people died
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (17:08 IST)

UP में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

UP में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर - Horrific road accident in UP, 6 people died
उत्‍तर प्रदेश के इटावा-मैनपुरी रोड पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इटावा की तरफ जा रही कार का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर दूसरी साइड पर जा पहुंची और डीसीएम से जा टकराई।

खबरों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा डीसीएम के अंदर घुस गया। आवाज सुन पास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया। घायल को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायल दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति का समुचित उपचार करवाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें
क्या थमेगा युद्ध? युद्ध के बीच रूस का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन सरकार को हटाना हमारा उद्देश्य नहीं