शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Ukraine-Russia War Ministry of Foreign Affairs
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 मार्च 2022 (19:44 IST)

क्या थमेगा युद्ध? युद्ध के बीच रूस का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन सरकार को हटाना हमारा उद्देश्य नहीं

क्या थमेगा युद्ध? युद्ध के बीच रूस का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन सरकार को हटाना हमारा उद्देश्य नहीं - Ukraine-Russia War Ministry of Foreign Affairs
रूस-यूक्रेन युद्ध का 14वां दिन है। युद्ध के बीच बुधवार को कुछ आशावादी संकेत आए हैं। बुधवार को रूस ने कहा है कि उसका उद्देश्य यूक्रेन सरकार को हटाना नहीं है। रूस ने यह भी कहा कि यूक्रेन के साथ बातचीत में कुछ प्रगति हुई है। दोनों देशों के बीच बातचीत के अब तक तीन दौर हो चुके हैं। 
 
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोव ने कहा कि 'कुछ प्रगति हुई है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अधिकारी तीन दौर की बातचीत का जिक्र कर रही थी। जखारोव ने कहा कि रूसी सेना को 'मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने' का काम नहीं सौंपा गया था। एजेंसी आरआईए ने बताया कि गुरुवार को रूसी और यूक्रेनी विदेश मंत्रियों के बीच बैठक के बाद रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की बातचीत होने की संभावना है।
इससे पहले रूस ने बुधवार को पश्चिम को चेतावनी दी कि वह उस पर लगाए गए प्रतिबंधों के लिए व्यापक प्रतिक्रिया पर काम कर रहा है जो पश्चिम के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में तेजी से और महसूस किए जाएंगे। विदेश मंत्रालय के आर्थिक सहयोग विभाग के निदेशक दिमित्री बिरिचेव्स्की ने आरआईए समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि रूस की प्रतिक्रिया तेज, विचारशील और संवेदनशील होगी।
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में ‘ऐतिहासिक’ भाषण दिया। उन्होंने ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘आतंकवादी राष्ट्र’घोषित करने की अपील की। मॉस्को पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया ताकि ‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा देश सुरक्षित रहे।