बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Traumatic road accidents in Uttar Pradesh, many people died
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (23:24 IST)

उत्‍तर प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे, कई लोगों की मौत

Road Accident
मंगलवार का दिन उत्‍तर प्रदेश के गोपालगंज जिले के लोगों के लिए सड़क हादसों से भरा रहा।जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए।इन हादसों में मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

खबरों के अनुसार, प्रदेश के गोपालगंज जिले में ये हादसे महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया, बहदुरा और कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास एनएच-27 पर हुए।

पहला सड़क हादसा कुचायकोट के सिरिसिया के पास हुआ। यहां शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे एक बाइक सवार तीन श्रद्धालुओं को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरा हादसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरियाघाट के पास हुआ। यहां बस-ट्रक की टक्कर में अररिया के एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 3 बस यात्री घायल हो गए। इसी तरह तीसरा हादसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव के पास एनएच-90 पर हुआ।

यहां बाइक से ससुराल जा रहे युवक की टेंपो से टक्कर होने के बाद मौत हो गई। पुलिस इन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन संकट : राकेश टिकैत का बड़ा आरोप- फंसे छात्रों में भी सरकार तलाश रही वोट