मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 killed in jeep-truck collision in UP
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (14:55 IST)

UP के अमेठी में जीप-ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

अमेठी (उत्तर प्रदेश)। अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में बाबूगंज सगरा आश्रम के पास बारातियों से भरी एक जीप और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई तथा 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र से लौट रहे बारातियों की तेज रफ्तार जीप रविवार रात सवा 12 बजे गौरीगंज क्षेत्र के बाबूगंज सगरा आश्रम के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी लोगों को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया, जहां से चारों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि मरने वाले सभी लोगों की पहचान हो गई है। इनमें कल्लू (40), उसका 8 वर्षीय पुत्र सौरभ, कृष्ण कुमार सिंह (30), शिव मिलन, रवि तिवारी और त्रिवेणी प्रसाद शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।(भाषा)