शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (22:28 IST)

राजस्थान में Corona से 15 और मरीजों की मौत, 2010 नए मामले आए सामने

राजस्थान में Corona से 15 और मरीजों की मौत, 2010 नए मामले आए सामने - Rajasthan Coronavirus Update
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) से शुक्रवार को 15 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों का कुल आंकड़ा 1723 तक पहुंच गया। राज्य में इस महामारी के 2010 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,289 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,723 हो गई। जयपुर में कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 346, जोधपुर में 163, बीकानेर में 127, अजमेर में 124, कोटा में 111, भरतपुर में 88 व पाली में 73 मौत हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,46,185 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 2,010 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,69,289 हो गई, जिनमें से 21,381 रोगी उपचाराधीन हैं।
नए मामलों में जयपुर में 394, जोधपुर में 302, बीकानेर में 265, कोटा में 89, अलवर में 84, उदयपुर में 77, सीकर में 74, भरतपुर में 66, चुरू में 63 नए संक्रमित शामिल हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
NEET Examination Results : NEET परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक के साथ ओडिशा के शोएब आफताब अव्वल