शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus Live Updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (23:52 IST)

Corona Virus Live Updates : कोरोना के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द की ब्रसेल्स की यात्रा

Corona Virus Live Updates : कोरोना के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द की ब्रसेल्स की यात्रा - Corona Virus Live Updates
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यह खौफनाक वायरस चीन में 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका समेत 77 देश इसकी चपेट में हैं। भारत में अब तक 30 कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्‍टि। कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट...

- कोरोना वायरस से ब्रिटेन में पहली मौत। 
सऊदी अरब ने उमरा तीर्थयात्रा पर लगाई रोक।
- आगरा के एक ही परिवार के 6 सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खास एहतियात बरते जा रहे हैं। इस परिवार के संपर्क में आने वाले अन्य 25 लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई है। इनमें से कोई संक्रमित नहीं है।
 
- भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) ने गुरुवार को एक परामर्श जारी कर उन लोगों से यहां प्रगति मैदान में चल रहे ‘आहार मेला’ से दूर रहने के लिए कहा है। 
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेल्जियम के ब्रसेल्स की यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। मोदी को वहां यूरोपियन यूनियन और भारत के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना था।
- खबरों के अनुसार कोरोना से फ्रांस में 6 लोगों की मौत। 92 मामले सामने आए। 
- विश्व के 70 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के कहर से अब तक 3305 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब एक लाख लोग (96,170) इस वायरस से संक्रमित हैं।
- जानलेवा कोरोना वायरस 85 देशों में फैला। 
- 85 में से 16 देशों में कोरोना वायरस से हुई मौत। 
- कोरोना वायरस के दुनियाभर में 95 हजार मामले।
- दुनियाभर में 3287 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत। 
- अकेले जीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3013। 
- भारत में कोरोना वायरस के 29 मामलों में से 3 मरीज ठीक हुए।  
 
- कोराना वायरस के कारण दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद 
- 10 मार्च से लागू होगा सरकार का नया नियम।
- भारत आने से पहले कोरोना की सभी जांचें करवाना जरूरी होगा। 
- इटली और कोरिया से आने वाले मरीजों के लिए एडवायजरी जारी।
- लैब से कोरोना नैगेटिव का सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा।
- गाजियाबाद में कोरोना वायरस के एक मामले का पता चला, संक्रमित व्यक्ति ने ईरान की यात्रा की थी। अब तक 30 मामलों की पुष्टि। 
- पेटीएम कर्मचारी के संपर्क में आए दिल्ली के 5 लोगों को अलग-थलग किया गया।
- खजुराहो आए इटली के नौ पर्यटक कोरोना वायरस के संदेह में वापस दिल्ली लौटे।
- स्वास्थ्य मंत्री का यह कहना कि सरकार ने कोरोना वायरस संकट पर नियंत्रण कर लिया है, ठीक उसी तरह है कि टाइटैनिक का कैप्टन यात्रियों से कह रहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है : राहुल गांधी।
- PayTM ने दो दिन के लिए छह कार्यालय बंद करने की घोषणा की।
- कोरोना वायरस के कारण फंसे भारतीयों की वापसी के लिए ईरान के अधिकारियों के साथ साजोसामान पर काम कर रहे हैं : विदेश मंत्री जयशंकर।
- भारतीय चिकित्सा दल आज ईरान पहुंचेगा, कोरोना वायरस की जांच शुरू करने के लिए शाम तक पहला क्लिनिक स्थापित होने की संभावना।
- उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति पर कहा, अगले 8 दिन महत्वपूर्ण हैं, हमें सतर्क रहना होना।
- उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि कोरोना वायरस होलिका दहन में जल जाए। 
- महिला सांसद नवनीत कौर राणा ने लोकसभा में मास्क पहनकर पूछा सवाल
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा राज्यसभा में इस विषय पर वक्तव्य दिए जाने के बाद विभिन्न दलों के सदस्यों ने देश में मास्क और सेनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामग्री के बाजार में अभाव पर भी चिंता जताते हुए इसकी आपूर्ति के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।
- कोरोना वायरस की प्राथमिक जांच के लिए संसद में भी हो थर्मल स्क्रीनिंग सुविधा
- चीनी राष्ट्रपति शी की आधिकारिक यात्रा कोरोना वायरस की वजह से टाली गई
- भारतीय चिकित्सा दल गुरुवार को ईरान पहुंचेगा, कोरोना वायरस की जांच शुरू करने के लिए शाम तक पहला क्लिनिक स्थापित होने की संभावना।
- रेल मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी। 
- मथुरा के इस्कॉन मंदिर ने जारी की एडवायजरी, कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं होने तक मंदिर नहीं आए विदेशी भक्त। 

- राज्यसभा में हर्षवर्धन का बयान... 
* एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हो रही है। सीमा के पास 3828 ग्राम समितियां जांच कर रही है। 
* वायरस से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम। 
* 12 बड़े, 65 छोटे बंदरगाहों पर हो रही है स्क्री‍निंग।
* पीएम मोदी खुद कर रहे हैं निगरानी। 
* कोरोना को लेकर WHO के संपर्क में सरकार। 
* जरूरी ना हो तो विदेश यात्रा ना करें। 
* कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा से बचें।  
* चीन, जापान, कोरिया न जाएं।
* भारत कोरोना वायरस से लड़ने की 17 जनवरी से तैयारी 
* देश में 29 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित। 
* इटली से आए पयर्टक संक्रमित। 
 
- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के डर से स्कूलों को बंद किए जाने से वैश्विक स्तर पर करीब 30 करोड़ छात्रों को कई हफ्ते से घरों में ही रहना पड़ रहा है। इससे इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
- दोपहर 12 बजे लोकसभा और 2 बजे राज्यसभा में कोरोना पर बयान देंगे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन। 
- मॉरीटानिया में कोरोना वायरस पृथक केंद्र से इटली के सैलानियों के एक समूह ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और वापस उनके देश भेज दिया गया।
- दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या गुरुवार को 5,766 हो गई।
- गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 14 कोरोना वायरस के संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। इन लोगों को अलग फ्लोर पर सबसे अलग कर विशेष निगरानी में रखा गया है। सभी भर्ती लोग इटली के नागरिक बताए जा रहे हैं, इन्हें पहले छावला स्थित आईटीबीपी कैंप में रखा गया था।
- कोविड-19 पीड़ित होने की आशंका से चीनी व्यक्ति ने नोएडा में खुद को फ्लैट में बंद किया, जांच में निकला कोरोना नेगेटिव।
- इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने इसराइल के लोगों को बताया कोरोना से बचने का तरीका, कहा- हाथ जोड़कर करो नमस्ते।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्कूलों को जारी किया परामर्श, परिसरों में बड़ी संख्या में छात्रों को एकत्र न होने दें।
- भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। इनमें से 26 मामले पिछले दो दिन में सामने आए हैं। सोमवार को 2 और मंगलवार को 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। 
- PayTM, Adobe जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों को दिया वर्क फ्राम होम।
- चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3012 हो गया जबकि बुधवार तक 80409 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
- बुधवार तक 2189 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 52045 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 25352 लोगों का इलाज किया जा रहा है। 

- इटली में Corona Virus से अब तक 109 की मौत। यहां कोरोना वायरस के मामले 3,000 के पार पहुंच चुके हैं।
- इटली में स्कूल, विश्वविद्यालय 15 मार्च तक के लिए बंद किए गए।
- कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शहर के हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की जाएगी। बेंगलुरु से हैदराबाद गए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
- कोरोना वायरस की जांच के लिए हवाईअड्डों पर ‘प्री-इमीग्रेशन’ क्षेत्र में अतिरिक्त काउंटर, चिकित्सक, चिकित्सा उपकरण तथा संशोधित फॉर्म होंगे।
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से परिसर को सुरक्षित रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।
- अमेरिका के कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई और इससे देश में इस वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। 
- बेल्जियम में बुधवार को कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने के बाद देश भर में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 23 पहुंच गई।