गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament proceedings were interrupted for the fourth day in Lok Sabha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (16:20 IST)

लोकसभा में चौथे दिन कामकाज बाधित, कांग्रेस के 7 सदस्य सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित

लोकसभा में चौथे दिन कामकाज बाधित, कांग्रेस के 7 सदस्य सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित - Parliament proceedings were interrupted for the fourth day in Lok Sabha
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल के गांधी परिवार के बारे में एक विवादास्पद बयान पर उनके निलंबन की मांग और दिल्ली हिंसा मुद्दे पर जल्द ही चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया तथा सदन का अनादर करने के कारण 7 सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

कांग्रेस के 7 लोकसभा सदस्यों को सदन का अपमान करने और घोर कदाचार के चलते मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया और लोकसभा की कार्यवाही तीसरी बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामे के कारण निचले सदन में पिछले 4 दिनों से कोई खास कामकाज नहीं हो नहीं सका है। इसके कारण गुरुवार को भी प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका।

दोपहर 2 बजे बैठक फिर शुरू होने पर पीठासीन सभापति रमादेवी ने जैसे कार्यवाही शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। कुछ कांग्रेस सदस्यों ने आसन से कुछ कागजात लेकर नीचे फेंक दिए।

इसके कारण सदन की कार्यवाही 2 बजकर करीब 5 मिनट पर 3 बजे के लिए स्थगित कर दी गई। अपराह्न 3 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा, आज दोपहर सदन में चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने सभा की कार्यवाही से संबंधित आवश्यक कागज अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक छीन लिए और उछाले गए। संसदीय इतिहास में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संभवत: पहली बार हुआ है जब अध्यक्ष पीठ से कार्यवाही से संबंधित पत्र छीने गए। मैं इस आचरण की घोर निंदा करती हूं।

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूर किया। इससे पहले लेखी ने संसदीय प्रक्रिया नियमों के नियम 374 के तहत उक्त सदस्यों को नामित किया। इसके बाद पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले, 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस से जुड़े हालात और उससे निपटने की तैयारियों पर वक्तव्य दिया जिसके बाद विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस विषय पर अपने सुझाव रखे। इसी क्रम में सुझाव देते हुए सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य हनुमान बेनीवाल ने गांधी परिवार को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया, जिस पर कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की बैठक दोपहर करीब एक बजे दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इसी दौरान राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के बेनीवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित अधिकतर मरीज इटली से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी अभी पार्टी नेता राहुल गांधी का नाम लिया था।

इसके बाद बेनीवाल ने इटली और कोरोना वायरस को जोड़ते हुए गांधी परिवार को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया जिस पर कांग्रेस के सदस्य उग्र होते हुए आसन के समीप आ गए और बेनीवाल की बात का विरोध करने लगे। कुछ कांग्रेस सांसदों ने कागज और प्लेकार्ड फाड़कर भी उछाले जिनके टुकड़े आसन के पास आकर गिरे।

कांग्रेस ने कहा, बदले की भावना से कराया गया निलंबित : कांग्रेस ने अपने 7 लोकसभा सदस्यों के मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि से निलंबित किए जाने को बदले की भावना से उठाया गया कदम करार दिया और दावा किया कि यह फैसला लोकसभा अध्यक्ष का नहीं, बल्कि सरकार का है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार के इस तानाशाही वाले निर्णय से पार्टी के सदस्य झुकने वाले नहीं हैं और वे दिल्ली हिंसा पर तत्काल चर्चा की मांग उठाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : कोरोना के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द की ब्रसेल्स की यात्रा