शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament Delhi Violence second day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 मार्च 2020 (11:49 IST)

दिल्ली हिंसा पर संसद में दूसरे दिन भी भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित

दिल्ली हिंसा पर संसद में दूसरे दिन भी भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित - Parliament Delhi Violence second day
नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी संसद में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में हंगामें की वजह से कार्यवाई को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।
 
लोकसभा स्पीकर ओमप्रकाश बिरला ने हंगामा करने वाले सांसदों को चेतावनी दी। उन्होंने हंगामा कर रहे सांसदों से सवाल किया कि प्ले कार्ड लेकर संसद चलाना चाहते हैं क्या? इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। 
 
राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को भी बाधित रही और विपक्षी कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक शुरू होने के महज कुछ मिनट के अंदर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
 
सुबह, बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। इस क्रम में तीसरा नाम वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का था। ठाकुर जैसे ही दस्तावेज सदन के पटल पर रखने के लिए खड़े हुए, कांग्रेस सहित सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने ठाकुर के खिलाफ कुछ टिप्पणी शुरू कर दी। इस पर केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर सहित भाजपा के कुछ सदस्यों ने आपत्ति की। लेकिन विपक्षी सदस्यों का शोर जारी रहा।
 
सभापति नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने और सदन चलने देने की अपील की। लेकिन अपनी अपील का कोई असर नहीं होते देख उन्होंने 11 बजकर करीब पांच मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।