गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government's statement regarding water in Lok Sabha
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (13:49 IST)

सरकार ने लोकसभा में बताया, देश में 256 जिलों के 1592 ब्लॉक में पानी की कमी

Government
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश के 256 जिलों के 1592 ब्लॉक में पानी की कमी है तथा जल संकट को दूर करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।
 
जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में सेंथिल कुमार और सुभाष भामरे के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत 256 जिलों में ऐसे 1592 ब्लॉक चिन्हित किए गए हैं, जहां पानी की कमी है।
 
उन्होंने कहा कि इन ब्लॉकों में 1186 अतिदोहित, 312 गंभीर रूप से दोहित और 94 ब्लॉक निचले भूजल वाले ब्लॉक शामिल हैं। शेखावत ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने जल संरक्षण एवं जल संचयन के लिए कई कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ें
संसद में दिखा कोरोना का खौफ, महिला सांसद ने मास्क पहनकर पूछा सवाल