गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. less then 50000 Corona cases in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (10:48 IST)

बड़ी खबर, 83 दिन बाद देश में कोरोना के 50 हजार से कम मामले, 587 की मौत

बड़ी खबर, 83 दिन बाद देश में कोरोना के 50 हजार से कम मामले, 587 की मौत - less then 50000 Corona cases in India
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के 46,790 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,97,063 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 83 दिन बाद 50,000 से भी कम मामले आए। 
 
देश में कोविड-19 से पीड़ित 7,48,538 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 67,33,328 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 88.63% मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अब मात्र 9.85% एक्टिव कोरोना मरीज हैं।
 
वहीं कोरोना संक्रमण से 587 लोगों की मौत होने पर मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,197 हुई। इस तरह देश में डेथरेट भी घटकर 1.52% रह गया है।
 
भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 19 अक्टूबर तक 9,61,16,771 नमूनों की जांच हुई जिनमें से शुक्रवार को 10,32,795 नमूनों की जांच की गई।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में कोविड-19 के 1,486 नए मामले, 2.24 लाख संक्रमित