मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 6 employees of Delhi Women's Commission infected with Coronavirus
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (23:30 IST)

दिल्ली महिला आयोग के 6 कर्मचारी Coronavirus से संक्रमित

दिल्ली महिला आयोग के 6 कर्मचारी Coronavirus से संक्रमित - 6 employees of Delhi Women's Commission infected with Coronavirus
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 के 6 कर्मचारियों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए गए 6 कर्मचारियों में से 2 सुपरवाइजर हैं, जबकि 4 अन्य हेल्पलाइन परामर्शदाता हैं। आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आयोग के बयान के अनुसार हेल्पलाइन का संचालन नारायणा इलाके से किया जा रहा है, जहां 36 परामर्शदाता काम करते हैं। बयान के अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए छह कर्मचारियों में से दो सुपरवाइजर हैं, जबकि चार अन्य हेल्पलाइन परामर्शदाता हैं। सभी को उनके घरों में पृथक रहने के लिए कहा गया है और कार्यालय को अच्छी तरह संक्रमण मुक्त किया गया है।

हेल्पलाइन की शाम की पाली के कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया जबकि सुबह की पाली में पर्याप्त साफ-सफाई रखी जा रही है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, बीते पांच साल के दौरान हमारी हेल्पलाइन पर लाखों कॉल आई हैं। लॉकडाउन के दौरान भी हमारी टीम ने लगातार जरूरतमंदों को मदद प्रदान की। अब तक हमारे छह कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
मालीवाल ने कहा, फिर भी हमारी हेल्पलाइन अपना काम कर रही है। पर्याप्त साफ-सफाई रखी जा रही है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा है।(भाषा)