• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona in italy
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (16:22 IST)

इटली लौट रहा लॉकडाउन की ओर, एक दिन में 11 हजार कोरोना संक्रमित

इटली लौट रहा लॉकडाउन की ओर, एक दिन में 11 हजार कोरोना संक्रमित - corona in italy
इटली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। बीते दिन 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद सरकार नए सिरे से लॉकडाउन लगाने के लिए बाध्य हो गई, जिसके बाद पूरे देश में नए तरह की पाबंदियां लगा दी गई।

फ्रांस, स्विट्जरलैंड समेत कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिसके बाद फ्रांस और अब इटली ने भी नए सिरे से पाबंदियां लागू कर दी है।

इसके तहत इटली में अब शाम 6 बजे ही रेस्टोरेंट्स बंद हो जाएंगे। साथ ही एक टेबल पर अधिकतम 6 लोग ही बैठ सकेंगे। इतना ही नहीं, पूरे देश में धार्मिक और स्थानीय त्योहारों को मनाने पर भी रोक लगा दी गई है और भीड़ इकट्ठी करने पर सख्त पाबंदी की ताकीद की गई है। इसके अलावा इटली में कोरोना से निपटने के लिए नए सिरे से नियमावली भी जारी की गई है।

इटली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी है। देश में रविवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 11,705 नए मामले सामने आए।  इटली में मार्च-अप्रैल की तुलना में फिलहाल कोविड-19 परीक्षण में भारी इजाफा किया गया है।

हालांकि, डॉक्टरों ने चेताया है कि वायरस एक बार फिर कमजोर रोगियों को अपनी चपेट में ले रहा है और अस्पतालों पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को 750 मरीजों का आईसीयू में उपचार जारी था जोकि पिछले दिन की तुलना में 45 अधिक रहा जबकि 7,000 से अधिक लोगों को भर्ती किया गया। इसके मुताबिक, इटली में पिछले 24 घंटे में 69 मरीजों की मौत हो गई और देश में महामारी फैलने के बाद से अब तक 36,543 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां, इन पदों पर होगी भर्ती