मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 Live Updates :12 July
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (03:13 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 7,827 नए मामले, कुल 10,289 लोगों की मौत

कोरोनावायरस Live Updates :  महाराष्ट्र में 7,827 नए मामले, कुल 10,289 लोगों की मौत - Covid-19 Live Updates :12 July
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में रविवार आधी रात तक 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित थे जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 70 हजार से अधिक हो गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 79 हजार से अधिक और मौतों की संख्या 23 हजार को पार कर गई है। अकेले महाराष्ट्र में एक दिन में 7,827 नए मामले सामने आए। राज्य में 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..

-पूरी दुनिया में 130,08,743 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,70,564 लोगों की मौत
-विश्वभर में 75,67,519 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 8,79,466 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 23,187 लोगों की मौत 
-भारत में 5,54,429 मरीज स्वस्थ हुए

-महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 7,827 नए मामले आए, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,54,427 तक पहुंच गई। 173 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 10,289 हो गई।
 
-मुम्बई में कोरोना के 1263 नए मरीज आने के साथ ही महानगर में संक्रमितों की संख्या 92,720 हो गई। 44 नई मौतों के बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 5,285 पर पहुंच गया।
-दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,573 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई। इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 3,371 हो गया।
 
-गुजरात में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 879 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 41,897 पहुंच गई है। 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,047 हो गई है।
 
-तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 4,244 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 1,38,470 हो गया। 68 और लोगों मौत, कुल मृतक संख्या 1,966 हुई।
 
-अहमदाबाद में 172 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,095 हो गई। 4 और लोगों की मौत होने से अहमदाबाद जिले में मृतक संख्या 1,519 हो गई है।
 
-पश्चिम बंगाल में रविवार को 1,560 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 30,013 हो गए। 26 नई मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा 932 हो गया है।
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 431 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 17,632 तक पहुंच गई। 9 और मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 653 हो गई है।
 
-राजस्थान में कोरोना से 7 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 510 हो गई है। 644 नए मामले आने से संक्रमितों की  कुल संख्या 24,392 हो गई।
 
-तेलंगाना में रविवार को 1269 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यहां कोविड-19 के मामलों की संख्या 34,671 पहुंच गई। वहीं 8 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 356 हो गया।
 
-आंध्र प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1,933 नए मामले आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,168 तक पहुंच गई। 19 और रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 328 हो गई।
 
-हरियाणा में 4 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 301 हो गई। 658 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,240 पहुंच गई।
 
-पंजाब में रविवार को कोरोना के 234 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,821 पहुंच गई है जबकि 4 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 199 हो गई। 
 
-बिहार में 7 और लोगों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर जान गंवाने वालों की संख्या 125 हो गई है। 1266 नए मरीज आने के साथ संक्रमितों की संख्या 16,305 हो गई है।

-उत्तराखंड में 120 नए मरीज सामने आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,537 हो गई जबकि एक और रोगी ने दम तोड़ दिया।प्रदेश में 47 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
-केरल में लगातार चौथे दिन कोरोना से 400 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 7,873 पहुंच गए हैं जबकि जान गंवाने वालों की संख्या 31 हो गई।
 
-मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) ने टोरंटो एफसी और डी.सी. यूनाइटेड के बीच रविवार को खेले जाने वाले मैच को कोविड-19 से संक्रमण का एक मामला मिलने के बाद स्थगित कर दिया।
 
-लद्दाख में कोरोना वायरस से नौ और लोग संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 1,086 पहुंच गए हैं।
 
-कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह दूसरा रविवार है जब राज्य में कर्फ्यू लगा है और इस दौरान दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।


-कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित राजस्थान सरकार ने शनिवार रात को पड़ोसी राज्यों से लोगों के आवागमन को नियंत्रित करने का फैसला किया।
 
-झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से गिरिडीह में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इस महामारी के 145 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3663 हो गई। 
ये भी पढ़ें
Rajasthan political Crisis Updates : सचिन पायलट के बगावती तेवर, कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक के लिए जारी किया व्हिप