मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Update: 3 June
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 जून 2021 (14:28 IST)

CoronaVirus Live Update: सीरम इंस्टिट्यूट ने मांगी भारत में स्पूतनिक V के निर्माण की अनुमति

CoronaVirus Live Update: सीरम इंस्टिट्यूट ने मांगी भारत में स्पूतनिक V के निर्माण की अनुमति - CoronaVirus Live Update:  3 June
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले आए और 2,887 लोगों ने जान गंवा दी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,84,41,986 हुए और मृतकों की संख्या 3,37,989 पर पहुंची। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


02:23 PM, 3rd Jun
-कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गोवा, बिहार, ओडिसा, उत्तराखंड में पूर्ण लॉकहाउन। 
-पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर में भी नहीं मिली कोरोना कर्फ्यू से राहत। 
 

12:11 PM, 3rd Jun
-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने देश में कोविड-19 टीके स्पूतनिक वी के उत्पादन की अनुमति मांगने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया है।
-पुणे स्थित कंपनी ने जांच विश्लेषण और परीक्षण के लिए भी मंजूरी मांगी है।
-इस समय डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन कर रही है।

10:55 AM, 3rd Jun
-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज की मद में जनता द्वारा खर्च किए गए धन की भरपाई के आंकड़े सार्वजनिक करने चाहिए।
-अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़े जोर-शोर से प्रचारित किया था कि वह कोरोना के निजी इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। भाजपा सरकार जनता के सामने आँकड़े रखे।'
-इसी ट्वीट में ‘ब्लैक फंगस’ के मुफ्त इलाज की भी मांग करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस बारे में भी तत्काल घोषणा करे।

10:53 AM, 3rd Jun
-भारत में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले आए और 2,887 लोगों ने जान गंवा दी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,84,41,986 हुए और मृतकों की संख्या 3,37,989 पर पहुंची।
-भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 17,13,413 हुई।

10:52 AM, 3rd Jun
-कर्नाटक में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 2.93 लाख से अधिक हैं और यह संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में बुधवार को 16,387 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.35 लाख से अधिक हो गई है और सक्रिय मामले 2.93 लाख से अधिक है।
-केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को 10,315 और घटकर 1.92 लाख के करीब पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में तीसरे स्थान पर स्थित महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सबसे अधिक 2.98 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मरीजों के मिलने में कमी का सिलसिला जारी है और बुधवार को 25,317 नए मामले आए जबकि 483 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 21,48,346 हो गए।
 
हैं जिसके बाद मृतक संख्या 25,205 हो गई है।