गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 7 december
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जनवरी 2022 (14:35 IST)

देश में कोविड-19 के 6822 नए मामले, 558 दिन में मिले सबसे कम संक्रमित

देश में कोविड-19 के 6822 नए मामले, 558 दिन में मिले सबसे कम संक्रमित - CoronaVirus India Update : 7 december
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,822 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 46 लाख 48 हजार 383 हो गई। पिछले 558 दिन में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 95,014 हो गई।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 220 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,73,757 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 220 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 168 और तमिलनाडु के 10 लोग थे।
 
95,014 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,402 की कमी दर्ज की गई है।
 
अभी तक कुल 3,40,79,612 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के दौरान 79.39 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण 128.76 करोड़ से अधिक हो गया है।
केरल सरकार ने बताया कि राज्य में मौत के 168 मामलों में से 30 पिछले कुछ दिनों में सामने आए। वहीं, मौत के 138 मामलों को केन्द्र तथा सुप्रीम कोर्ट के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 4,73,757 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,175, केरल के 41,768, कर्नाटक के 38,237, तमिलनाडु के 36,539, दिल्ली के 25,099, उत्तर प्रदेश के 22,911 और पश्चिम बंगाल के 19,553 लोग थे।