शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. No possibility of lockdown in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (00:20 IST)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लॉकडाउन की संभावना को किया खारिज, कहा- ओमिक्रॉन की स्थिति पर नजर रख रहे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लॉकडाउन की संभावना को किया खारिज, कहा- ओमिक्रॉन की स्थिति पर नजर रख रहे - No possibility of lockdown in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के नए स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के सामने आने से उपजी स्थिति की करीब से निगरानी कर रही है। मंत्री ने साथ में शहर में लॉकडाउन लगाने की संभावना को भी खारिज किया है।

 
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि सरकार ने पहले ही एक 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' तैयार कर लिया है और इसे तब लागू किया जाएगा, जब मामले और संक्रमण दर में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 'ओमिक्रॉन' स्वरूप से प्रभावित देशों से आ रहे सभी लोगों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि वायरस का यह स्वरूप 'डेल्टा' स्वरूप से अधिक तेजी फैलता है।

 
मंत्री ने कहा कि 12 मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के वास्ते लिए गए हैं जिनमें से सिर्फ 1 में ओमिक्रॉन स्वरूप का संक्रमण मिला है और 5 अन्य नमूनों की रिपोर्ट अगले 2-3 दिन में आ जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में जैन ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है। मंत्री ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की 93 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविडरोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि करीब 60 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
इंद्रेश कुमार ने दी फारूक अब्दुल्ला को देश छोड़ने की सलाह, कहा- वे इंग्लैंड में अपनी पत्नी के पास चले जाएं