शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Instructions to take action on private schools
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (22:42 IST)

omicron : इंदौर में 50 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों को बुला रहे निजी स्कूलों को तत्काल सील करने के निर्देश

omicron : इंदौर में 50 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों को बुला रहे निजी स्कूलों को तत्काल सील करने के निर्देश - Instructions to take action on private schools
इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोरोनावायरस के नए ओमिक्रॉन स्वरूप के इंदौर में मौजूद होने की आशंका जताते हुए प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने अपने मातहत अफसरों सोमवार को निर्देश दिए कि 50 फीसदी की तय सरकारी सीमा से ज्यादा विद्यार्थियों को बुला रहे निजी स्कूलों को तत्काल सील कर दिया जाए।

 
कलेक्टर मनीष सिंह ने आने वाले दिनों में महामारी की आशंकित लहर से निपटने की तैयारियों से जुड़ी बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले मिल चुके हैं। मध्यप्रदेश के इन पड़ोसी सूबों से हर रोज हजारों लोग इंदौर आते हैं। ऐसे में इंदौर में भी कोरोनावायरस के इस नए स्वरूप की मौजूदगी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि शहर के कई निजी स्कूलों में 50 फीसदी की तय सीमा से ज्यादा विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने यह सीमा बच्चों को महामारी से बचाने के लिए तय की है। सिंह ने बताया कि मैंने प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे निजी स्कूलों की आकस्मिक जांच करें और तय सीमा से ज्यादा विद्यार्थियों की उपस्थिति मिलने पर संबंधित विद्यालयों को तत्काल सील करते हुए बंद करा दिया जाए।

 
गौरतलब है कि इंदौर, कोविड-19 की पिछली 2 लहरों से मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि टीकाकरण का दायरा बढ़ने के बाद इन दिनों जिले में महामारी के नए मामले कम तादाद में सामने आ रहे हैं। लेकिन पड़ोसी सूबों में कोरोनावायरस के नए ओमिक्रॉन स्वरूप की आमद ने स्थानीय प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़ें
SKM को सरकार से कोई सूचना नहीं हुई प्राप्त, आगे की रणनीति पर कल फैसला होगा